Monday, March 6, 2017

अब फोटोशॉप सीखे हिंदी में भी..............


  

फोटोशॉप इमेज प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग होना वाला सबसे पुराना सॉफ्टवेयर है यह Adobe कम्‍पनी द्वारा बनाया गया है इसमे आप ग्राफिक्स बना सकते है और पहले से बने ग्राफिक्स पर काम कर सकते है। इसके अलावा आप कई Incredible तस्‍वीरें बना सकते है



यदि आप फोटोशॉप के लेटेस्ट वर्शन (Adobe Photoshop CS6  )का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए यह जरूरी है कि आपके कंप्यूटर मे काम से काम पेंटियम 4 प्रोसेसर हो और 256 एमबी रेम हो। आपके कंप्यूटर की प्रोसेसिंग गति और मेमोरी जितनी ज्यादा होगी फोटोशॉप जैसा सॉफ्टवेयर उतनी ही तेजी से काम करेगा 

System requirements | Photoshop

Windows

  • Intel® Core 2 or AMD Athlon® 64 processor; 2 GHz or faster processor
  • Microsoft Windows 7 with Service Pack 1, Windows 8.1, or Windows 10
  • 2 GB of RAM (8 GB recommended)
  • 2 GB of available hard-disk space for 32-bit installation; 2.1 GB of available hard-disk space for 64-bit installation; additional free space required during installation (cannot install on removable flash storage devices)
  • 1024 x 768 display (1280x800 recommended) with 16-bit color and 512 MB of VRAM (1 GB recommended)*
  • OpenGL 2.0–capable system
  • Internet connection and registration are necessary for required software activation, validation of subscriptions, and access to online services.**
अगर आप फोटोशॉप सिखना चाहते है तो यहां क्लिक करके फोटोशॉप को डाउनलोड करें और अपने कंप्यूटर मे डाल ले वैसे तो फोटोशॉप मे बहुत से टूल्स है जिनका अपना अपना कार्य है 
फोटोशॉप की मदद से आप फोटोशॉप में पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो बना सकते हो पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो का इस्तेमाल किसी ना किसी रूप में होता रहता है फ़ोटो स्टूडियो से पासपोर्ट फ़ोटो खिचवाने में बहुत महंगा पड़ता है अगर आपको फोटोशॉप में पासपोर्ट फ़ोटो बनाना आ जाता है तो आप किसी भी लेब में जाकर उसका प्रिंट आउट मात्र 5 रूपये में ले सकते है जो मैं आपको पासपोर्ट साइज़ का फ़ोटो बनाना बता रहा हु वो 4x6 के साइज़ पर बता रहा हु 4x6 के फ़ोटो साइज़ का रेट हर लेब पर 5 रूपये है आपको 5 रूपये में 8 पासपोर्ट साइज़ की फ़ोटो मिल जायेगी
अब शुरुआत करते है
  • फोटोशॉप की पासपोर्ट फ़ोटो बनाने के लिए अपने फोटोशॉप को ओपन करे
  • ऊपर टूलबार में File पर क्लीक करके Opan पर क्लीक करे और वो फ़ोटो खोले जिसकी आपको पासपोर्ट साइज़ कि फ़ोटो बनानी है
  • फ़ोटो ओपन होने के बाद आपको क्रॉप टूल को सलेक्ट करना है क्रॉप का इस्तेमाल फ़ोटो को सलेक्ट किये हुवे भाग को काटना होता है इस टूल का इस्तेमाल हम फ़ोटो का साइज़ सलेक्ट करने में भी करते है
  • क्रॉप टूल सलेक्ट करने के बाद आपको ऊपर बुक्स में Width में 1.4 Height में 1.7 और Resolution में 300 लिख कर एंटर का बटन दबा देना है
  • अब इस टूल से फ़ोटो को सलेक्ट करे सलेक्ट करते ही आपका फ़ोटो उसी साइज़ में कट जाएगा जो साइज़ आपने ऊपर बॉक्स में लिखा है
  • फ़ोटो का साइज़ बनाने के बाद ऊपर टूलबार में File पर क्लीक करके New पर क्लीक करे क्लीक करते ही आपने सामने एक विंडो खुल जायेगी
Width 6 inches 
Height 4 inches 
Resolution 300 inches
Color Mode RGB Color
Background White  सलेक्ट करना है सलेक्ट करके ओके कर दे ओके करते ही आपकी एक न्यू फ़ाइल बन जायेगी जिसका साइज़ 4x6 inches होगा
  • अब आपको मूव टूल सलेक्ट करना है इस टूल को सलेक्ट करने के बाद ऊपर Auto-Select वाले बॉक्स पर याद से सलेक्ट कर दे अगर आप Auto-Select वाले बॉक्स पर राईट का निशान नहीं लगाएंगे तो आपका मूव टूल काम नहीं करेगा
  • अब आप मूव टूल से फ़ोटो को माउस से पकड़ कर उस फ़ाइल में डाले जो आपने 4x6 साइज़ की बनायी है 
  • नयी फ़ाइल में फ़ोटो आने के बाद आप फ़ोटो पर क्लीक करे और कीबोर्ड से Alt का बटन दबा कर फ़ोटो की एक और लेयर या कॉपी बना ले किसी फ़ोटो की 2 या कितनी भी लेयर बनाने के लिए हम Alt बटन के साथ फ़ोटो को ड्रेग करके न्यू लेयर बना सकते है या फिर Ctrl J का बटन दबा कर भी न्यू लेयर बना सकते है
  • नयी लेयर बनाने के बाद आपके सामने लेयर बॉक्स में Layer 1 और Layer 1 Copy के नाम से आपको 2 लेयर दिखायी देगी 
  • अब आप Layer 1 Copy पर क्लीक करके कीबोर्ड से Ctrl E का बटन दबाये ऐसा करते ही आपकी दोनों लेयर जुड़ जायेगी
  • अब आप फ़ोटो पर क्लीक करके और कीबोर्ड से Alt का बटन दबा कर फ़ोटो की 3 लेयर या कॉपी बना ले 
  • अब आप Layer 1 Copy 3 पर क्लीक करके कीबोर्ड से Ctrl E का बटन 3 बार दबाये ऐसा करते ही आपकी चारो लेयर जुड़ जायेगी
  • अब आपके सामने एक ही लेयर होगी अब आप माउस से फ़ोटो को सलेक्ट करके बनी हुई फ़ोटो को बिच सेंटर में सेट कर सकते है 
  • अब आपकी फ़ोटो बनकर तैयार है अब इसे कीबोर्ड से Ctrl S का बटन दबा कर सेव करे Ctrl S का बटन दबा कर जो आपके सामने विंडो खुलेगी उसमे आपको JPEG फ़ाइल को सलेक्ट करके फ़ोटो को सेव करना है 
अगर आपके अन्‍दर एक कलाकार छिपा है तो Photoshop आपके लिये अनन्‍त संभावनाओं की दुनिया है, दुनियाभर में Photoshop के द्वारा बहुत से लोग Business भी कर रहे है, और जिससे उनकी अच्‍छी खासी कमाई भी हो रही हैं। अगर आप एक Professional फोटोग्राफर हैं, और आपका हाथ फोटोशॉप में साफ हो जाता है तो आपके लिये रोजगार के कई अवसर हो सकते हैं या आप घर बैठे अपना Business शुरू कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment